उपलब्धि / रोहित बतौर ओपनर सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा

खेल डेस्क. रोहित शर्मा राजकोट वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बने। उन्होंने 137 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (147 पारी) और सचिन तेंदुलकर (160 पारी) को पीछे छोड़ा। रोहित 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया है। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने भी वनडे में 1000 रन पूरे किए।


रोहित अगर राजकोट में 46 रन बनाने में सफल हो जाते, तो वह वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाते। वे इस मामले में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देते। हालांकि, वे 42 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ऐसे में वे रिकॉर्ड बनाने से 4 रन पीछे रह गए। अब 216 पारियों में उनके 8996 रन हो गए हैं।


विराट ने वनडे में सबसे तेज 194 पारियों में 9 हजार रन बनाए


सचिन तेंदुलकर ने 9 हजार रन का आंकड़ा 235 पारियों में पूरा किया था। सौरव गांगुली को 9 हजार रन बनाने के लिए 228 पारियों की जरूरत पड़ी थी। वहीं ब्रायन लारा ने ये कारनामा 239 पारियों में किया था। इस सूची में विराट पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 194 पारियों में 9 हजार रन बनाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद एबी डीविलियर्स ने इसके लिए 205 पारियां खेली हैं। 


वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज



































खिलाड़ीदेशपारियां
विराट कोहलीभारत194
एबी डीविलियर्सदक्षिण अफ्रीका205
सौरव गांगुलीभारत 228
सचिन तेंदुलकरभारत 

235


ब्रायन लारावेस्टइंडीज239